वन चौकी पर हमला करने वाले आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर

वन रक्षक पर हमला के मामले में 25 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:25 PM (IST)
वन चौकी पर हमला करने वाले आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर
वन चौकी पर हमला करने वाले आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर

महराजगंज: पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के वन चौकी सूरपार के वनरक्षक ने 25 लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत गंभीर धाराओं में गुरुवार को पुरंदरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं दूसरी तरफ हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर है। सदानंद शर्मा के घर में जंगल की बेशकीमती चोरी की हुई साखू की एक बोटा व सात चिरान की लकड़ियां व उपकरण बुधवार को बरामद की गई थी। जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की गई थी। बुधवार की देर रात गश्त पर निकले वन कर्मियों जिसमें वनरक्षक नरेंद्र कुमार कन्नौजिया व उनके साथी मौजूद थे। इसी दौरान सदानंद अपने समर्थकों के साथ आ धमका और उन्हें गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की भी धमकी दिया। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। वन कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क कर गुरुवार को वनरक्षक नरेंद्र कुमार कन्नौजिया की तहरीर पर सदानंद शर्मा, पिटू, शैलेष, मोहन व रामकृपाल के विरुद्ध नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध बलवा मारपीट जान से मारने की धमकी एससी व एसटी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। पत्रावली का जबाव न देने पर वनकर्मी को डीएफओ ने किया निलंबित

महराजगंज: फरेंदा वन रेंज खुर्रमपुर बीट के वनदारोगा ओंकार नाथ वरुण को डीएफओ ने लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। कुछ माह पहले विभागीय अधिकारियों ने उनसे किसी पत्रावली में जबाब मांगा था। लेकिन समयावधि के बाद भी जवाब दाखिल नहीं करने पर वनदारोगा की लापरवाही मानते हुए डीएफओ अविनाश कुमार ने वनदारोगा ओंकार नाथ वरुण को निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी