आर्थिक तंगी से परेशान आटो चालक ने की आत्महत्या

- आटो चलाकर परिवार का गुजारा करता था मोनू - एक माह पूर्व किस्त न भर पाने पर फाइनेंस कंपनी वाले खींच ले गए थे आटो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:10 AM (IST)
आर्थिक तंगी से परेशान आटो चालक ने की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान आटो चालक ने की आत्महत्या

महराजगंज: जिला मुख्यालय स्थित पिपरदेउरा कांशीराम आवास में रविवार को एक आटो चालक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नगर पालिका के हमीदनगर वार्ड का मूल निवासी मृतक मोनू कर्ज में डूबा हुआ था। अभी एक माह पूर्व ही फाइनेंस कंपनी द्वारा किस्त न भर पाने के आरोप में उसकी आटो ले गए थे। दो दिन पूर्व घर पर पति पत्नी में रुपये-पैसे और किसी बात को लेकर नोक झोक भी हुई थी। रविवार की शाम चार बजे पत्नी किसी काम के लिए बाहर गई ही थी कि पति मोनू ने घर में पंखे से फांसी लगा ली। पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारकर स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

--------------

मृतक मोनू अपने परिजनों से अलग कांशीराम आवास में रहता था। परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी आत्महत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही हैं।

निवेश कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक , महराजगंज

chat bot
आपका साथी