जागरूकता के हथियार से करें एचआइवी पर वार

जिला संयुक्त अस्पताल के फैसिलिटी इंट्रीग्रेटेड एंटी रेक्ट्रोवायरल ट्रीटमेंट सेंटर (एआरटी सेंटर) मे गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:03 AM (IST)
जागरूकता के हथियार से करें एचआइवी पर वार
जागरूकता के हथियार से करें एचआइवी पर वार

महराजगंज: विश्व एड्स दिवस पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पीड़ितों को फलाहार भी वितरित किया गया और बैच लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

जिला संयुक्त अस्पताल के फैसिलिटी इंट्रीग्रेटेड एंटी रेक्ट्रोवायरल ट्रीटमेंट सेंटर (एआरटी सेंटर) मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी डा. एवी त्रिपाठी ने कहा कि एचआइवी एक घातक बीमारी है। जागरूकता से ही इस पर नियंत्रण संभव है। फिर भी अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए, तो निरंतर दवा का सेवन करता रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्यक्रम में जितेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार मौर्य, मनीष त्रिपाठी, राजू निगम, सुरेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में मंगलवार को जागरूकता कैंप का शुभारंभ अधीक्षक डा. हीरालाल ने किया। अधीक्षक ने लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। चिकित्सक मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह रोग किसी से हाथ मिलाने या साथ रहने व खाने से नहीं होता है। इस रोग से बचने के लिए कुछ सावधानियों की आवश्यकता है। रक्त चढ़ाते वक्त संक्रमित रक्त के चढ़ जाने से भी एचआइवी का संक्रमण हो सकता है। एचआइवी पीडि़त व्यक्ति भी हमारे समाज का ही होता है। उससे नफरत नहीं करें, बल्कि उसके साथ अच्छा व्यवहार कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें। इस अवसर पर डा. अरविद पांडेय, डा. एसपी वर्मा, अंजनी कुमार सिंह, केशव शुक्ला, अर्जुन सिंह, विमलेश कुमार, ओपी त्रिपाठी, आनंद कुमार गुप्ता, रिपुंजय पांडेय, राम सरन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल ने ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवो में संगोष्ठी का आयोजन किया। इसके तहत ग्राम बैदौली पंचायत भवन में महिला मंडल किशोरी समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता छोटेलाल थापा, चंद्रश शास्त्री ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सिस्टर लिसी, सिस्टर अनिमा, श्रवन कुमार, छेदी, रामनगिना, शालिनी, पिटू कुमार, अभिलाष, शिव कुमार, परशुराम व अशफाक आदि मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पर सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को एचआइवी से बचाव के उपाय बताए गए। राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेसी में विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा.अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि एड्स जैसी घातक बीमारी से जागरूकता के माध्यम से ही बचा जा सकता है। संस्था के निदेशक शोभा राम साहू ने कहा कि जागरूकता ही एचआइवी से जंग का हथियार है। इस दौरान अजीत सिंह, शनि श्रीवास्तव, छाया राठौर, अंकुर यादव, अमित त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, हरेंद्र प्रसाद, अंकित पांडेय, प्रमोद, पूजा तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी