सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए सुरक्षा की मांग

ग्राम प्रधान कन्नौजिया ने बताया कि गांव में जिस भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रस्तावित है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए सुरक्षा की मांग
सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए सुरक्षा की मांग

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा कुंईया कंचनपुर के ग्राम प्रधान राजकमल कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्रक देकर सामुदायिक शौचालय की निर्माण के लिए सुरक्षा की मांग की है। ग्राम प्रधान कन्नौजिया ने बताया कि गांव में जिस भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रस्तावित है, उस पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग अपना अधिकार जता रहे हैं। काम करने गए लोगों से विवाद शुरू कर दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस को भी शिकायती पत्रक दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। रोजगार सेवक के स्वजनों को दी गई आर्थिक मदद

महाराजगंज: विकास खंड मिठौरा के हरपुर कला निवासी रोजगार सेवक प्रमोद कुमार भारती की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद ग्राम रोजगार सेवक संघ ने उनकी पत्नी मंजू देवी को नकद 78 हजार रुपये का सहयोग दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद ने परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रामआशीष पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, बिरजू चौधरी, दयानंद पटेल, मनोज कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी