गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाव का इंतजाम करें: डीएम

एक सप्ताह अन्दर अपलोड कर सूचना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:57 PM (IST)
गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाव का इंतजाम करें: डीएम
गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाव का इंतजाम करें: डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण व टीकाकरण के सघन अनुश्रवण की निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने समीक्षा में टीकाकरण व टैगिग के तहत किए कार्यों की लक्ष्य के सापेक्ष ब्लाक के पशु चिकित्सकों के अपलोड नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। एक सप्ताह अन्दर अपलोड कर सूचना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। गोसदन मधवलिया में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए पूर्व से ही उपाय कर लिए जाएं। किसानों को पशु पालन से दूध तथा गोबर से जैविक खाद मिलती है। खाद से अच्छी पैदावार एंव पौष्टिकता के बारे जानकारी प्राप्त कराएं। बकरी पालन के लिए उत्साहित करें, बकरी पालन में बच्चा के साथ साथ दूध भी मिलेगा । बकरी का दूध पौष्टिकता के बहुत सी बिमारियों से बचाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को खेतों में पराली न जलाने के सुझाव सहित प्रचार प्रसार भी कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डा. अवध बिहारी,नोडल अधिकारी डा दिलीप सिंह सहित सभी ब्लाक प्रभारी पशु डाक्टर उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी