इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक करें आवेदन

विभाग ने इसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक निर्धारित की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:00 PM (IST)
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक करें आवेदन
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक करें आवेदन

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से श़ुरू कर दी गई है। विभाग ने इसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक निर्धारित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 27 जून को की गई थी। परिणामों के आधार पर कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए योग्य छात्रों के आवेदन उनके सम्बन्धित स्कूल के प्रिसिपल के माध्यम से परिषद की वेबसाइट, ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं। सभी छात्र एक बिषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंट/

इंप्रूवमेंट परीक्षा आवेदन के लिए हाईस्कूल में 256.50 रुपये तो इंटरमीडिएट के लिए 306 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस बावत सभी विद्यालयों को भी पत्र भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी