धान खरीद घोटाले के आरोपित पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा

17 फरवरी को साइबर सेल के प्रभारी के नेतृत्व में स्वाट व कोतवाली पुलिस की टीम ने शिकारपुर के निजी आफिस में चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए वहां आपरेटर के रूप में काम कर रहे सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के करमहा निवासी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:53 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:53 AM (IST)
धान खरीद घोटाले के आरोपित पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
धान खरीद घोटाले के आरोपित पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा

महराजगंज: फर्जी दस्तावेजों के सहारे बिचौलियों के करोड़ों रुपये का धान एमएसपी पर बेचने के मुख्य आरोपित शंभू गुप्ता के खिलाफ विवेचक सुनील कुमार राय ने कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज कराया है। एक माह पूर्व आरोपित के मकान पर नोटिस चस्पा होने के बाद भी हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। अब पुलिस कुर्की की तैयारी में जुट गई है।

शिकारपुर में जिले के 36 धान क्रय केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत से मुख्य आरोपित ने बिचौलियों के करोड़ों रुपये का धान एमएसपी पर बेंच दिया था। 17 फरवरी को साइबर सेल के प्रभारी के नेतृत्व में स्वाट व कोतवाली पुलिस की टीम ने शिकारपुर के निजी आफिस में चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए वहां आपरेटर के रूप में काम कर रहे सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के करमहा निवासी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपित पुलिस से बच निकला। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। न्यायालय से आदेश मिलते ही आरोपित की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। कच्ची के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज: सदर कोतवाली थाने की पुलिस ने शनिवार को बड़हरारानी निवासी मूलचंद के पास से 16 लीटर कच्ची बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर दिया है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय चालान भेज दिया। चाकू के साथ आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज : घुघली थाने की पुलिस ने शनिवार को पिपरा ब्राह्मण निवासी सतीश चौधरी के पास स्थित एक अवैध चाकू बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय चालान भेज दिया है । 120 वाहनों का चालान, सात से वसूल किया जुर्माना

महराजगंज: शनिवार को जिला पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में जहां कुल 120 वाहनों का चालान काट दिया , वहीं सात वाहनों से 4000 का जुर्माना भी वसूल किया गया मास्क न लगाने पर 15 लोगों से वसूल किया जुर्माना

महराजगंज : जिला पुलिस ने शनिवार को कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर मास्क चेकिग अभियान में कुल 15 लोगों से 15000 का जुर्माना वसूल किया । रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट

महराजगंज : हरपुर तिवारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसहिया खुर्द में रास्ते के विवाद में आपस में दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट में एक पक्ष से बुजुर्ग गनपत देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं । थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी