महराजगंज में महिला की मौत से नाराज लोगों ने लगाया जाम

पुलिस के मुताबिक एक अगस्त को गबडुआ गांव में मारपीट हो गई थी। इस मामले में घायल महिला मुन्नी के पुत्र सलमान की तहरीर पर इशहाक समीम निहाल व तुफैल के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। 151 के तहत भी कार्रवाई की गई थी। मारपीट में घायल महिला मुन्नी की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:12 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:12 AM (IST)
महराजगंज में महिला की मौत से नाराज लोगों ने लगाया जाम
महराजगंज में महिला की मौत से नाराज लोगों ने लगाया जाम

महराजगंज: नगर पालिका क्षेत्र के गबडुआ में बीते एक अगस्त को हुए मारपीट मामले में घायल महिला की इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम ग्रामीणों ने शव को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस दौरान चौक रोड पर करीब दो घंटा आवागमन बाधित रहा।

पुलिस के मुताबिक एक अगस्त को गबडुआ गांव में मारपीट हो गई थी। इस मामले में घायल महिला मुन्नी के पुत्र सलमान की तहरीर पर इशहाक, समीम, निहाल व तुफैल के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। 151 के तहत भी कार्रवाई की गई थी। मारपीट में घायल महिला मुन्नी की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। इसके बाद पुलिस पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा भी बढ़ाई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम को जैसे ही शव पहुंचा वैसे ही लोग आक्रोशित होकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौक-महराजगंज मार्ग जाम कर दिए। कोतवाल मनीष सिंह ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत

महराजगंज: कोठीभारथाना क्षेत्र के सिसवा-घुघली मार्ग पर ग्राम सभा हरपुर पकड़ी के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सिसवा कस्बा निवासी अभिषेक वर्मा बुधवार की रात करीब 9.30 बजे घुघली से सिसवा की तरफ जा रहे थे, तभी हरपुर पकड़ी ग्राम सभा के पास ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से स्वजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिसवा पहुंचाया गया, जहा चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सर्पदंश से किशोरी की मौत

महराजगंज: पनियरा थानांतर्गत के ग्राम सभा रतनपुरवा के नसीराबाद टोला निवासी राजू निषाद की पुत्री खुशबू निषाद बुधवार की भोर लगभग दो बजे अपने स्वजन के साथ सोई हुई थी। इसी दौरान सर्प ने काट लिया। सर्प दंश होने से किशोरी रोने लगी। तभी स्वजन की नींद खुली तो सर्प काटने की जानकारी हुई। स्वजन इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। एएनएम को थप्पड़ मारने वाला आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के महदेइया में मंगलवार की शाम टीकाकरण के दौरान एक एएनएम को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपित जीतनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार की रात में पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। थानेदार हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से बचाव को लेकर महदेईयां गांव में टीकाकरण का कैंप लगा था। इसी दौरान आरोपित ने पहले टीकाकरण कराने को लेकर एएनएम से न सिर्फ विवाद कर लिया बल्कि एएनएम को थप्पड़ भी मार दिया। बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी