बिना अनुमति के कार्यक्रम को प्रशासन ने रोका

जिसकी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
बिना अनुमति के कार्यक्रम को प्रशासन ने रोका
बिना अनुमति के कार्यक्रम को प्रशासन ने रोका

महराजगंज: हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय की अगुवाई में सोमवार को बनैलिया मंदिर में अखंड रामायण व सुंदर कांड का शुभारंभ किया गया। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए इंसपेक्टर शिव मनोहर यादव सोमवार शाम हियुवा जिलाध्यक्ष के नौतनवा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शासन की गाइड लाइन का हवाला देते हुए बिना अनुमति कार्यक्रम नहीं करने की अपील की। हियुवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में पांच अगस्त को श्री राममंदिर भूमि पूजन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रामचरित मानस का पाठ करने की अपील की गई थी, वहीं प्रशासन उन्हें रोकने का दबाव बना रहा है। सीओ रणविजय सिंह ने बताया कि मठ-मंदिरों में बिना अनुमति कोई धार्मिक कार्यक्रम अखंड रामायण, कीर्तन व शौर्य दिवस नहीं मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी