गिरफ्त में नहीं आए वर्दी फाड़ने वाले आरोपित

हॉटस्पॉट गांव कांध में पुलिस टीम पर हुआ था हमला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:37 PM (IST)
गिरफ्त में नहीं आए वर्दी फाड़ने वाले आरोपित
गिरफ्त में नहीं आए वर्दी फाड़ने वाले आरोपित

महराजगंज: हॉटस्पॉट गांव कांध में शुक्रवार की रात पुलिस टीम पर हमला करने वाले उपद्रवी गिरफ्त से दूर हैं। जबकि सुरक्षा के लिहाज से गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है, फिर आरोपित गांव छोड़कर कैसे फरार हो गए। यह भी एक सवाल है। पकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने तहरीर दी कि शुक्रवार की शाम हॉटस्पॉट गांव कांध में कुछ लोग कोरोना महामारी को नजरअंदाज कर एकत्र हुए हैं। सूचना पर आरक्षी दीपक पटेल व पिटू गौंड गांव में पहुंचकर लोगों को मना किया। इस बीच राजू, बुद्धिराम, राममिलन, रामप्रसाद, सिकंदर, धनेश्वरी सहित 20 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। जिसमें वर्दी फट गई। चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने, कर्मचारी के साथ मारपीट करने और महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस सिर्फ राजू को गिरफ्तार कर पाई है। पांच नामजद सहित बीस आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। चौकी प्रभारी पकड़ी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गांव में फोर्स तैनात है। जल्द ही फरार आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी