अस्पताल परिसर में वसूली करने वाले आरोपित गिरफ्तार

कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ निवासी प्रदीप व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा निवासी आकिब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचे और वहां वैक्सीन लगवाने आए लोगों से आनलाइन फीडिग के नाम पर प्रत्येक महिला व पुरुष से 50 रुपये की वसूली की जाने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:00 AM (IST)
अस्पताल परिसर में वसूली करने वाले आरोपित गिरफ्तार
अस्पताल परिसर में वसूली करने वाले आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में दो युवकों द्वारा अस्पताल परिसर में वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों से प्रत्येक व्यक्ति से 50 रजिस्ट्रेशन व आनलाइन फीडिग के नाम पर वसूला जा रहा था। इस बात की जानकारी जब अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना थाना पुरंदरपुर को दी जिससे दोनों आरोपित मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिए गए तथा बाद में आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ निवासी प्रदीप व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा निवासी आकिब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचे और वहां वैक्सीन लगवाने आए लोगों से आनलाइन फीडिग के नाम पर प्रत्येक महिला व पुरुष से 50 रुपये की वसूली की जाने लगी। इस बात की जानकारी जब अधीक्षक डा. दिवाकर राय को हुई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए लिखित सूचना पुरंदरपुर थाने को दी।

प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों को भेज कर वसूली कर रहे दोनों आरोपित प्रदीप व आकिब को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। रात 10 बजे आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भूसा रखने के विवाद में गोली चलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सौरहा में सात मई को भूसा रखने के विवाद में गोली चलाने वाले अभियुक्त राजू निवासी सौरहा टोला, पिपरहना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त राजू व सौरहा के पिपरहना टोला निवासी मेघनाथ में विवाद हो गया था। घटना के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को वांछित अभियुक्त राजू को उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज व कांस्टेबल विनोद कुमार ने लेदवा चौरहा से गिरफ्तार कर लिया। सिपाही पर रुपये लेने का आरोप

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के सौरहा टोला बाहीलपार निवासी मीना देवी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपते हुए एक सिपाही पर रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। तालाब में मिला किशोरी का शव

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में मंगलवार को गांव की एक किशोरी का शव तालाब में मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। शकीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शकीना के घर वाले सुबह करीब 10 बजे उसे घर के एक कमरे में बैठाकर खेत में काम करने चले गए। लौटे तो वह गायब मिली, जिसकी तलाश में जुट गए, शाम करीब पांच बजे उसका शव घर के पूरब स्थित एक तालाब में देख सहम गए। प्रभारी निरीक्षक दिनेश तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पास्को एक्ट के वांछित को भेजा जेल

महराजगंज: सोनौली पुलिस ने मंगलवार को मारपीट, एससीएसटी व पास्को एक्ट के वांछित को श्यामकाट बागीचे के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार तिवारी का कहना है कि अर्जुन गौड़ निवासी जहदा थाना निचलौल हाल मुकाम पिपरहिया सोनौली पुलिस का वांछित था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इलाज के दौरान युवक की मौत

महराजगंज: परसामलिक थानाक्षेत्र के गंगवलिया टोला करौता निवासी युवक आनंद की इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवक बीते 14 जुलाई को किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर ले गए थे। जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी