सड़क किनारे खड़े वाहनों से हो रही दुर्घनाएं

मार्च माह में लोहसी गांव के समीप दुर्घटना में गईं थी तीन जानें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:53 PM (IST)
सड़क किनारे खड़े वाहनों से हो रही दुर्घनाएं
सड़क किनारे खड़े वाहनों से हो रही दुर्घनाएं

महराजगंज: नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों का पार्किंग स्थल बनता जा रहा है। जिसमें बस, ट्रक व आटो को खड़ाकर चालक अपने कार्यों को अंजाम देते हैं। यही कारण है कि इससे दुर्घनाएं भी होती हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। नौतनवा गांधी चौक से प्राइवेट बस चालक सवारियों को भरते हैं, यह सिलसिला देर शाम तक चलता है, वहीं, आटो वाले भी दोनों तरफ सवारियों को भरने व उतारने का कार्य करते रहते हैं। लोहसी-पुरैनिहा गांव के पास सड़क किनारे राइस मिल के सामने मालवाहक ट्रकें खड़ी रहती हैं। जबकि इस स्थान पर दुर्घटना होने से मार्च माह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने से मना किया था, लेकिन वर्तमान में फिर स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है। 31 मार्च की रात लोहसी गांव के करीब रात दो बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में 35 वर्षीय राजू जायसवाल व 25 वर्षीय सचिन जायसवाल निवासी भगवानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे। 11 मार्च की देर शाम लोहसी गांव के करीब सड़क किनारे खड़ी ट्रक में नौतनवा आ रहे बाइक सवार भीड़ गए। जिसमें 25 वर्षीय कृष्णा व 24 वर्षीय उमेश घायल हो गए। महराजगंज जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही कृष्णा निवासी बरईपार सोनौली कोतवाली ने दम तोड़ दिया। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित कराने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है। सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी