अनुपस्थित छह अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने डीएम को बताया कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (लेबर उपकर) तो जमा कर रही हैं। लेकिन कार्य का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में नहीं करा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:40 PM (IST)
अनुपस्थित छह अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
अनुपस्थित छह अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान छह अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने डीएम को बताया कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (लेबर उपकर) तो जमा कर रही हैं। लेकिन कार्य का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में नहीं करा रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को अधिक से अधिक अधिष्ठान पंजीयन कराते हुए लेबर सेस जमा कराने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी, फरेन्दा, नौतनवा, सोनौली, घुघली तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड एवं निर्माण खंड तथा सिडको के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्वत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद, सदस्य नवल किशोर मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दिव्यांगों को मेडल व उपहार देकर किया गया सम्मानित

नवजीवन संघर्ष मंडल व पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं निर्मला इंटर कालेज मिठौरा के सौजन्य से शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर दिव्यांग विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग जन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिठौरा रामनेवास यादव, पीजीएसएस निदेशक फादर जैशन, कालेज के प्रधानाचार्य फादर टोमसी ने शुभारंभ के दौरान कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं हैं। बस जरूरत है उन्हें भरोसा और विश्वास की। हम सभी का दायित्व बनता है कि दिव्यांगों को सम्मान के साथ समाज में रहने का हक प्रदान करें। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी संध्या, पीजीएसएस ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सिस्टर नम्रता, सिस्टर तेरस, सिस्टर अंजू, आनंद, नागेंद्र, मुंजेश, कृष्ण मोहन, शिवकुमार, सत्तार, किरन, रेनू, सीमा, डा शशिशेखर, अतुल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी