डाक्टर समेत 94 कोरोना पॉजिटिव

सीएचसी सदर मिठौरा व बीआरसी निचलौल तथा विद्युत विभाग के एक-एक कर्मी संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
डाक्टर समेत 94 कोरोना पॉजिटिव
डाक्टर समेत 94 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल के डाक्टर, सीएचसी सदर व मिठौरा के कर्मी, बीआरसी निचलौल व विद्युत विभाग के कर्मी तथा कोल्हुई, निचलौल व ठूठीबारी के पुलिस कर्मी समेत 94 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संबंधित कार्यालयों व स्थानों को सैनिटाइज कराते हुए बंद किया गया है। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने से लोग भयभीत हैं। वहीं एक मरीज के स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है। उधर, परतावल के सेमरा चंदौली गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मी बजरंगी त्रिपाठी व संजीव सिंह ने लोगों की कोरोना की जांच की।

जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1503 हो गई है। इसमें 17 की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने पर 589 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या 897 हो गई है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि महराजगंज में 28, सिसवा 18, मिठौरा 10, घुघुली 8, सदर 7, निचलौल छह, बृजमनगंज पांच, पनियरा पांच, फरेन्दा चार, परतावल एक व धानी में एक केस पॉजिटिव मिले हैं। ग्रामीण व नगर निगरानी समितियों को निर्देश दिया गया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की बराबर निगरानी करते रहें, जिससे और वायरस फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बचाव में सुझाए गए उपायों को अपनाएं। अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले। सभी व्यक्ति दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय ने बताया कि चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सतर्कता और बढ़ा दी है। जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी