7362 लोगों को लगा टीका, 1814 की हुई जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 7362 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 907 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए भी 907 लोगों को नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:55 AM (IST)
7362 लोगों को लगा टीका, 1814 की हुई जांच
7362 लोगों को लगा टीका, 1814 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने के लिए मंगलवार को लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की कतार लगी रही। देर शाम तक कुल 7362 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया। जबकि 1814 लोगों की जांच की गई।

जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निर्धारित 35 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। युवक, महिलाएं और पुरुषों की संख्या अधिक होने से कुछ देर के लिए व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों और गांव के जागरूक युवक लोगों को कतारबद्ध करने में जुटे रहे। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 7362 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 907 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए भी 907 लोगों को नमूना भेजा गया है। जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले में मंगलवार को भी कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है, इसमें 12300 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या शून्य हो गई है। मानदेय के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर पर तैनात आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय की मांग को लेकर सीएचसी पर धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग दोहराई। जिलाध्यक्ष जमीरून निशा ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें विभिन्न योजनाओं पर पारिश्रमिक के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। लेकिन इस महंगाई में इससे काम चलाना बहुत मुश्किल है। हम सभी को निर्धारित मानदेय तय किया जाए।

इस दौरान नगीना भारती, रीता गुप्ता, कंती देवी, कृष्णा देवी, शुकंतला, मंजू देवी, अनीता, इंदू देवी, जनार्दनी देवी, सुधा यादव, सुनीता, गायत्री देवी, कमला, विमला, पुष्पा, मीरा, दुर्गावती, रीता, शीला, पूनम, गूंजा, अनीता देवी आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी