दो डाक्टर समेत 72 मिले कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4639 पहुंच गई है। इसमें 62 की मौत हो चुकी है। अब तक 3617 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 960 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:28 PM (IST)
दो डाक्टर समेत 72 मिले कोरोना पॉजिटिव
दो डाक्टर समेत 72 मिले कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना दिन-प्रतिदिन तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को दो डाक्टर समेत 72 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं 2608 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वस्थ होने पर 10 को डिस्चार्ज किया गया।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4639 पहुंच गई है। इसमें 62 की मौत हो चुकी है। अब तक 3617 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 960 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को महराजगंज में 12, नौतनवा में 16, परतावल में 11, घुघली में सात, लक्ष्मीपुर में पांच, फरेंदा में तीन, सिसवा में तीन, बृजमनगंज में दो, धानी व पनियरा में एक-एक तथा अन्य चार संक्रमित मिले। इसमें सीएचसी परतावल के एक तथा महराजगंज के एक प्राइवेट हास्पिटल के चिकित्सक भी शामिल हैं।

प्राथमिक विद्यालय भिटौली में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई। इसमें कुल 127 लोगों का एंटीजन परीक्षण हुआ। जिसमें 126 निगेटिव व एक पॉजिटिव पाया गया। जांच टीम में महेंद्र प्रसाद, सुदर्शन सिंह, अभय कुमार, गिरिजेश कुमार मौजूद रहे। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों को कोविड हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी