महराजगंज में 7156 लोगों को लगा टीका, 2392 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में 7156 युवक महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1239 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1153 का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:55 AM (IST)
महराजगंज में 7156 लोगों को लगा टीका, 2392 की हुई कोरोना जांच
महराजगंज में 7156 लोगों को लगा टीका, 2392 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने के लिए लोगों की शनिवार को भीड़ उमड़ी रही। लेकिन केंद्रों पर टीका का लक्ष्य निर्धारित होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। देर शाम तक 7156 को टीका लग सका, जबकि 2392 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निर्धारित 45 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए शनिवार को भी शिविर लगाई गई। गांव से लेकर शहर तक लगातार शिविर लगाने के बाद भी जिला महिला अस्पताल पर टीका और जांच के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जिले पर ही पहुंच रहे हैं। जिसके कारण आज काफी संख्या में लोगों को निराश भी होना। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में 7156 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1239 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1153 का नमूना भेजा गया है। कोरोना से एक मरीज ने जीती जंग

जिले के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को कोरोना से एक मरीज ने जंग जीत ली है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 12434 संक्रमित मिले हैं। इसमें 12289 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में चार सक्रिय मरीज हैं। टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ ले जनता: ईश्वर चंद्र

सीएचसी सिसवा में सरकार द्वारा संचालित टेली मेडिसिन की सुविधा का प्रतिदिन 15 से बीस मरीज लाभ ले रहें हैं। जो सिसवा में बैठकर लखनऊ व दिल्ली आदि जगहों के चिकित्सकों से अपना इलाज करा पा रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने बताया कि इस सुविधा के लिए एक रुपये की पर्ची बनवानी होती है, जिसके बाद चिकित्सकों से आनलाइन परामर्श कराया जाता है। इस टेली मेडिसिन सुविधा में मरीज केडीएमसी लखनऊ के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा कैंसर, मूत्र रोग, हृदय रोग, पेट, टीवी, सुगर, बीपी, हड्डी रोग, ईसीजी, हार्ट, स्त्री व प्रसूती, बाल रोग, चर्म रोग, किडनी, नस सहित दर्जन भर रोगों का इलाज करा सकता है।

chat bot
आपका साथी