6437 को लगा टीका, 3535 की हुई जांच

महराजगंज जिले में कोरोना का टीका और जांच के लिए लोगों में अब काफी जागरूकता दिख रही ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:28 AM (IST)
6437 को लगा टीका, 3535 की हुई जांच
6437 को लगा टीका, 3535 की हुई जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना का टीका और जांच के लिए लोगों में अब काफी जागरूकता दिख रही है। जिसके कारण प्रत्येक दिन अस्पतालों पर युवक, महिला और पुरुषों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसके लिए लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोंक भी हो रही है। गुरुवार को 6437 लोगों को टीका लगाया गया और 3535 लोगों की कोरोना की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सहित निर्धारित कुल 35 स्थानों पर कोरोना का टीका और जांच के लिए शिविर लगाया गया। जिला महिला अस्पताल पर तो लोगों की लंबी कतार लग रही है। काफी संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण न कराकर जिला महिला अस्पताल पहुंच जा रहे हैं। जिसके कारण यहां संख्या बढ़ जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नौतनवा, निचलौल, पनियरा, परतावल, फरेंदा, सिसवा, बृजमनगंज, धानी, घुघली, लक्ष्मीपुर आदि क्षेत्रों में भी टीका और जांच के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। लेकिन टीका निर्धारित होने के कारण लोगों को निराश लौटना पड़ा।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 6437 को लगा टीका लगाया गया है। 1790 लोगों की एंटीजन से जांच की गई है। जबकि आरटीपीसीआर के लिए 1745 नमूने मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। ---------

जिले में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

महराजगंज: जिले में गुरुवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12379 है। इसमें 12234 ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि 136 की मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ है।

------------------------------------------

chat bot
आपका साथी