5602 लोगों को लगा टीका, 3034 की हुई जांच

सावन का पहला सोमवार होने के कारण केंद्रों पर सुबह कम भीड़ रही। लेकिन 11 बजे के बाद केंद्रों पर लोगों के आने का सिलसिला तेज हो गया। दोपहर 12 बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:56 AM (IST)
5602 लोगों को लगा टीका, 3034 की हुई जांच
5602 लोगों को लगा टीका, 3034 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीकाकरण और जांच को लेकर रोज अस्पतालों, केंद्रों पर अपेक्षा से अधिक भीड़ एकत्रित हो रही है और हायतौबा मच रही है। इस दौरान सोमवार को कुल 5602 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, जबकि 3034 युवक, महिलाएं व पुरुषों की कोरोना की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित निर्धारित 36 स्थानों पर कोरोना का टीका और जांच के लिए शिविर लगाया गया।

सावन का पहला सोमवार होने के कारण केंद्रों पर सुबह कम भीड़ रही। लेकिन 11 बजे के बाद केंद्रों पर लोगों के आने का सिलसिला तेज हो गया। दोपहर 12 बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने से कई लोग परेशान रहें और स्वास्थ्य कर्मचारियों से नोकझोंक भी की। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 5602 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। 1517 लोगों की एंटीजन से कोरोना की जांच की गई है, जबकि 1517 ही लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कालेज नमूना भेजा गया है। जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित

महराजगंज: कोरोना को लेकर सोमवार को राहत भरी खबर है। एक दिन पहले रविवार को जहां दो कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं सोमवार को कोई संक्रमित नहीं मिला। जबकि एक मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 12376 है। इसमें 12233 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। अब तक 136 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ है।

150 लोगों का बना आयुष्मान भारत कार्ड

मिठौरा बाजार क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में सोमवार को शिविर लगाकर करीब 150 ग्रामीणों को निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित नामित संस्था सहभागिता निभा रही है। पंचायत औराटार, बरवाराजा एवं नगर पंचायत चौक के बरगदही बसंतनाथ में शिविर लगाकर करीब 150 ग्रामीणों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया। शिविर में पहुंचे बीसीपीएम अवनीश कुमार पटेल ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार निश्शुल्क ही बनवा रही है। जिन भी स्वजन का कार्ड नहीं बना है, सोमवार व मंगलवार को बनवा सकते हैं। इसके अलावा इस कार्ड के उपयोगिता के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। एएनएम सुनीता गुप्ता, रीमा देवी, माया देवी, पुनीता देवी, मेवाती देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी