वीर योद्धा थे महाराणा प्रताप, युवा पीढ़ी ले सीख

धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:02 PM (IST)
वीर योद्धा थे महाराणा प्रताप, युवा पीढ़ी ले सीख
वीर योद्धा थे महाराणा प्रताप, युवा पीढ़ी ले सीख

महराजगंज: स्वतंत्रता के उपासक, मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती रविवार को मनाई गई। कोरोना संक्रमण को लेकर विद्यालयों और कार्यालयों के बंद होने से लोगों ने सामान्य तरीके से महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का

संकल्प लिया। लोगों ने अपने घरों में ही महाराणा प्रताप की जयंती मनाई और वर्चुअल तरीके से उनके कार्यों की सराहना की।

जिले में मुख्य कार्यक्रम नौतनवा तहसील क्षेत्र के चडलहा गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक कैलाश सिंह और विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर

किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म मेवाड़ के कुंभलगढ़ में महाराणा उदय सिंह एवं माता रानी जयंतावाई के घर नौ मई 1540 को हुआ था। 1576 के हल्दीघाटी युद्ध में 500 भील लोगों को साथ लेकर राणा प्रताप ने आमेर सरदार राजा मानसिंह के 80,000 की सेना का सामना किया। उनकी वीरता को आज भी सलाम किया जाता है। विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह ने कहा कि आज आतंकी मानसिकता वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को महाराणा प्रताप की राष्ट्रभक्ति से शिक्षा ग्रहण करते हुए उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होकर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम को संरक्षक नरसिंह बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ विग के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीश सिंह ने किया। बलवंत सिंह बबलू, अजय सिंह ,लखपत चौहान, मुन्ना मिश्रा, बृजलाल यादव, हरिश्चंद्र चौहान, रमेश प्रजापति, अजीत सिंह, लाल मोहन प्रजापति ,ध्रुव चंद, नंदराम वरुण, टुनटुन ,रुद्रनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी