4009 लोगों को लगा टीका, 1612 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 4009 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 800 लोगों की जांच की गई है जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 812 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:45 AM (IST)
4009 लोगों को लगा टीका, 1612 की हुई कोरोना जांच
4009 लोगों को लगा टीका, 1612 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: जिले में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और जांच का कार्य फीका रहा। रोज की अपेक्षा कम लोग ही केंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान 4009 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया और 1612 लोगों की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सदर सहित 35 स्थानों पर टीका और जांच का कार्य किया गया। लेकिन अधिकांश केंद्रों पर सन्नाटा की स्थिति रही। भीड़ कम होने से जहां स्वास्थ्य कर्मियों को राहत रही, वहीं लोगों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 4009 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 800 लोगों की जांच की गई है, जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 812 लोगों का नमूना भेजा गया है। नहीं मिला कोई संक्रमित

महराजगंज: जिले के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को भी कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है। इसमें 12300 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या शून्य हो गई है। डीआइओ व अधीक्षक सहित सात स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

महराजगंज: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उप महानिरीक्षक मंजीत सिंह पड्डा ने कोविड टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआइओ) डा. आइए अंसारी और सदर सीएचसी अधीक्षक डा. केपी सिंह सहित सात स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उप महानिरीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड टीकाकरण में उत्तम तालमेल, समयबद्ध प्रबंधन एवं उच्च श्रेणी कार्य कुशलता के प्रदर्शन से सशस्त्र सीमा बल के सभी कार्मिकों और उनके स्वजन को टीकाकरण द्वारा सुरक्षित किया। डीआइओ डा. आइए अंसारी, सीएचसी अधीक्षक डा. केपी सिंह, वीसीसीएम मैनेजर नागेंद्र पांडेय, सीएचसी सदर जलज श्रीवास्तव, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, एएनएम मधु गुप्ता व अनुराधा सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।सदर सीएचसी के अधीक्षक डा. केपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी 29 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नगर के एक लॉन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सदर ब्लाक में लगा दो लाख से अधिक लोगों को टीका

महराजगंज: यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेंद्र पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी से 23 अक्टूबर तक दो लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसमें से करीब 1.48 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज तो करीब 60 हजार से अधिक लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी