महराजगंज में 3827 लोगों को लगा टीका, 1656 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 3827 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। एंटीजन से 826 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 830 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:43 AM (IST)
महराजगंज में 3827 लोगों को लगा टीका, 1656 की हुई कोरोना जांच
महराजगंज में 3827 लोगों को लगा टीका, 1656 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए जहां युवक, महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही, वहीं जांच कराने में लोगों में कम रुचि दिखी। शनिवार को देर शाम तक कुल 3827 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि 1656 लोगों की जांच की गई।

शनिवार को भी जिला महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 45 स्थानों पर टीका और जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीका के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में लोगों की अधिक भीड़ रही। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 3827 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। एंटीजन से 826 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 830 लोगों का नमूना भेजा गया है। जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले में शनिवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है। इसमें 12299 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या एक है, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। महाअभियान में 72 हजार को लगेगा टीका

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से सोमवार को कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलेगा। इसमें 72,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीकरण हो जाएगा। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। इन गांवों में लगेगा टीका

सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार खास, बहेलिया , शंकरपुर, बरगदवा, बीट नर्सरी, कोदईपुर, चेतरा नर्सरी, बहरेरवा, बनहिया, केवलापुर, धानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमहा, बरगाहपुर, नौसागर, बरडार, बैसार, बरईपार, रिगौली, सिकंदरा, खजुरगांवा, परगापुर, मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसमरिया, खजुरिया, नंदाभार, मधुबनी, भागाटार, मिठौरा, बरवा सोनिया, कुईया कंचनपुर, रजवल, भुलना, मठिया, मिश्रौलिया में टीका लगेगा। इसी प्रकार निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरा निपनिया, नौनियां, जिगिनिहवा, बरगदवा, मैरी, बकुलडीहा, सोहट, जहदा तथा सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत दरौली, चिउटहा, पकड़ी सिसवा, बरवा विद्यापति, सुगौली, कम्हरिया, गोपाला, असमन छपरा, रायपुर, किशुन गौरी, घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरैचा, सीएचसी घुघली, भुवना, मंगलपुर पटखौली, घुघली बुजुर्ग, हरपुर महंथ, थरुआ खुर्द, बरगदवा माधोपुर, मठिया, रायपुर बल्डिहा में टीका लगेगा। परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत पुरैना, धर्मपुर, श्यामदेउरवा, हरपुर तिवारी, परसा उर्फ परसौना, महुअवा महुई, परतावल, छपिया, मोहदीनपुर बनकटिया, सिसवा मुंशी, पनियरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मोहदीनपुर, रामनगर, जर्दी, खैंचा, कुंआचाप, अड़बड़हवा, औरहिया, मौलागंज, पनियरा, नेवासपोखर तथा फरेन्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत ठाकुर नगर, उदितपुर, लेजार महदेवा, फरेन्दा बुजुर्ग, पचरूखी, पोखरभिडा, फरेन्दा खुर्द, महदेवा बुजुर्ग, अलहदिया महदेवा, सिधवारी, बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत केसौली, बड़गो, कोल्हुई, बभनी, धरैची, सोनपिपरी, पिपरा, इलाहाबास, बहदुरी, लालपुर, लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा, मुड़ली, बड़हरा विशंभरपुर, महेश पुर मेहदिया, पिपरहिया, बसंतपुर, रेसालपुर, धनहिया, करमहवा खुर्द, पोखरभिडा तथा नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सेवतरा, लक्ष्मीपुर, डगरूपुर, खैराटी, गजरहां, सुकरौली, गाजर जोतिया, सोनौली, भगवानपुर, बेलभार में कोविड का टीका लगेगा।

chat bot
आपका साथी