3446 को लगा टीका, 3056 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है। टीकाकरण और जांच कराने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:06 AM (IST)
3446 को लगा टीका, 3056 की हुई जांच
3446 को लगा टीका, 3056 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है। टीकाकरण और जांच कराने के लिए प्रत्येक दिन अस्पतालों पर युवक, महिलाएं और पुरुषों की भीड़ हो रही है। इस दौरान कुल 3446 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया और 3056 लोगों की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सहित कुल 35 स्थानों पर टीकाकरण और जांच का कार्य किया गया। सभी केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। जिला महिला अस्पताल पर तो रजिस्ट्रेशन को लेकर युवकों और स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। भिटौली संवाददाता के अनुसार घुघली विकास खंड के सोहरौना राजा में कैंप लगाकर 570 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया। प्रधान अब्दुल बारी, नसिर अहमद, राम लाल, पिटू चौहान, अंगद चौहान, राजकुमार, ओमप्रकाश, रामप्रीत,हरीश निषाद उर्फ राजकुमार, जहीर, रामलाल, बाबूलाल, रामबेलास,जीवन कुमार, जुनेद खां, संदीप यादव, नजीर अहमद, सुनीलकुमार, रविकुमार, रामबेलास, अच्छेलाल, रामदरश,सुक्खी, सत्तन, रामायण, सूर्यनारायण, गयासुद्दीन, नागेंद्र पटेल,सेराज,रंभा देवी, नागेंद्र चौहान, विभूति ,हीरालाल आदि लोगों की कतार लगी रही।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 3446 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है। 1490 लोगों की एंटीजन से कोरोना की जांच की गई है, जबकि आरटीपीसीआर के लिए 1566 लोगों का नमूना भेजा गया है।

------------------------------------------------

कोरोना से दो मरीजों की मौत

महराजगंज: जिले में कोरोना का प्रभाव भले ही कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। गुरुवार को दो मरीजों की मौत की रिपोर्ट आई है। जबकि एक मरीज संक्रमित पाया गया है।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 12381 हो गई है। इसमें 12238 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 138 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है।

chat bot
आपका साथी