3415 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

जिले के महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण में जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:35 AM (IST)
3415 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
3415 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

महराजगंज: बुधवार को जिले में 3415 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिले के महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण में जुटे रहे। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस दिन सात हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। लेकिन जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त सीएचसी पर कुल 3415 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने भी टीका लगवाया। सभी लोग स्वस्थ हैं। इसके साथ ही साथ 1100 लोगों की एंटीजन तथा 1159 लोगों की आरटीपीसीआर माध्यम से कोरोना की जांच भी कराई गई है। 46 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव

महराजगंज: बुधवार को जिले में हुई कोरोना जांच में कुल 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इस तरह से जिले में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 6239 हो गई है । जिसमें से 5881 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शेष आज 46 लोगों के पाजिटिव पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 266 हो गई है। इसमें से छह लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकि लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। अबतक 92 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना के नोडल डा. आइए अंसारी ने बताया कि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में महराजगंज सदर ब्लाक के 10,मिठौरा के एक, निचलौल एक,सिसवा 11, घुघली दो, पनियरा दो, फरेंदा तीन, बहदुरी छह, लक्ष्मीपुर दो व अन्य नगरीय क्षेत्रों के आठ मरीज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी