महराजगंज में 33151 लोगों को लगा टीका, 2249 की हुई जांच

कोरोना के नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1092 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1157 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 03:05 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 03:05 AM (IST)
महराजगंज में 33151 लोगों को लगा टीका, 2249 की हुई जांच
महराजगंज में 33151 लोगों को लगा टीका, 2249 की हुई जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक बेहतर उपाय है। इसको लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन कर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया गया। 63 केंद्रों पर कुल 33151 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर समय से पहले टीका समाप्त हो जाने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा। वहीं सोमवार जांच में कुल 2249 लोगों की जहां कोरोना की जांच हुई।

टीकाकरण के लिए एक दिन पूर्व ही मेगा कैंप की सूचना स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा दे दी गई थी। सोमवार की सुबह से ही जिला महिला अस्पताल समेत निचलौल, सिसवा, नौतवा और लक्ष्मीपुर में जांच कराने और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1092 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1157 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है। अब तक 662561 लोगों लगा टीका

महराजगंज: सोमवार को जिले के 63 केंद्रों पर कुल 33151 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस तरह जिले में अबतक 662561 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। इसमें 544555 लोगों को प्रथम डोज तथा 97941 युवक, महिलाएं, बुजुर्गों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर यूएनडीपी नागेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 50 हजार टीका की उपलब्धता है। जिले में नहीं मिले कोरोना मरीज

महराजगंज: जिले में कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा स्थिर है। सोमवार को एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12410 हो गई है। इसमें 12245 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 138 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हो गई है। चैनपुर गांव में हुआ टीकाकरण

घुघली विकास खंड घुघली के ग्राम सभा चैनपुर में राजस्व निरीक्षक मदन गोपाल व समाजसेवी अभिनव मिश्र की मौजूदगी में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया गया। वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए तेजी से कार्य करने पर बल दे रही रही है जो की सराहनीय है। यह बातें समाजसेवी अभिनव मिश्र ने कही। उन्होंने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया। कोविड शील्ड को वैक्सीन की दो सौ डोज लगाई गई। प्रभारी चिकित्सा डा. अमित विक्रम सिंह, स्वास्थ्यकर्मी चंद्रकला, मंशा, जेपी चौधरी, प्रिस पांडेय, बद्रीश पांडेय, जलालुद्दीन, बृजराज आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी