महराजगंज में 31140 लोगों को लगा टीका, 1963 की हुई जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 31140 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1053 लोगों की जांच की गई है जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 910 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 01:28 AM (IST)
महराजगंज में 31140 लोगों को लगा टीका, 1963 की हुई जांच
महराजगंज में 31140 लोगों को लगा टीका, 1963 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण के लिए सोमवार को जिले में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे जिले में कुल 31140 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इसी क्रम में सोमवार को कुल 1963 लोगों की कोरोना की जांच भी की गई।

जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 63 स्थानों पर कोरोनारोधी टीकाकरण और जांच के लिए शिविर का आयोजन हुआ। जिला अस्पताल में तो टीकाकरण के लिए जुटी भीड़ को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि टीकाकरण के लिए कैबिन में बैठे स्वास्थ्यकर्मियों को दोपहर में बाहर निकलना भी मुश्किल रहा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भीड़ लगी रही। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 31140 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1053 लोगों की जांच की गई है, जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 910 लोगों का नमूना भेजा गया है। जिले में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

जिले में सोमवार को भी कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 12439 है। इसमें 12294 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 140 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या चार है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। शिविर का आयोजन आज

लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया है। शासन द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेशन, विकलांग पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, शादी अनुदान व छात्रवृत्ति आदि के लाभार्थियों को शिविर के माध्यम से आनलाइन कर लाभान्वित किया जाएगा। जानकारी बीडीओ अनिल कुमार यादव दी।

chat bot
आपका साथी