2891 की हुई जांच, 524 लोगों को लगे टीके

जिला अस्पताल सीएचसी गौनरिया बाबू सहित निर्धारित स्थलों पर सुबह नौ बजे से टीकाकरण और जांच का कार्य शुरू किया गया। देर शाम तक कुल 524 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि एंटीजन से 1415 लोगों की जांच में 24 संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 01:45 AM (IST)
2891 की हुई जांच, 524 लोगों को लगे टीके
2891 की हुई जांच, 524 लोगों को लगे टीके

महराजगंज: बुधवार को कोरोना की जांच की और टीकाकरण के लिए अस्पतालों व निर्धारित स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लेकिन टीकाकरण में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा है कि 524 लोगों को ही टीका लग सका, जबकि 2891 की कोरोना की जांच की गई। जांच में 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जिला अस्पताल, सीएचसी, गौनरिया बाबू सहित निर्धारित स्थलों पर सुबह नौ बजे से टीकाकरण और जांच का कार्य शुरू किया गया। देर शाम तक कुल 524 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि एंटीजन से 1415 लोगों की जांच में 24 संक्रमित मिले। आरटीपीसीआर के लिए 1376 लोगों का नमूना लेकर मेडिकल कालेज भेजा गया। शिकारपुर संवाददाता के अनुसार में गौनरिया बाबू गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज की टीम ने कैम्प लगाकर कुल 59 लोगों जांच की गई जिसमें दो लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य टीम में धर्मेन्द्र गुप्ता, चंद्रजीत यादव, विनीत निगम, हेमंत यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान एडीओ पंचायत सदर प्रदुम्न प्रजापति, रमेन्द्र पटेल, शिवम पांडेय, आकाश तिवारी, सचिद्र तिवारी,अमरजीत गुप्ता, अयोध्या प्रजापति सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

मंगलपुर संवाददाता के अनुसार गोरखपुर-महराजगंज सीमा कतरारी पर बाहर से आने वाले बस यात्रियों की जांच के लिए सिचाई विभाग के परिसर मे सीएचसी परतावल के चिकित्सकों की टीम लगाई गई। यहां दो बसों को रोककर 50 यात्रियों की एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच की गई। टीम मे कुलदीप कुमार प्रयोगशाला सहायक, शामिल रहे। इस दौरान कांस्टेबिल कृष्ण चन्द्र पाण्डेय व अंजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इसी क्रम मे महुअवा महुई में 100 आरटीपीसीआर व 103 एंटीजन की जांच की गई। यहां सुशील कुमार प्रयोगशाला सहायक, सुभाष,व मुनीर आलम व ग्राम प्रधान अनिल कुमार मौजूद रहे । इसी क्रम मे सोहवल मे 33 लोगों की जांच की गई, जहां बजरंगी त्रिपाठी प्रयोगशाला सहायक, अनिल गुप्ता व ग्राम प्रधान पदमावती देवी उपस्थित रहीं। 124 मरीज हुए स्वस्थ, 75 मिले संक्रमित

महराजगंज: कोरोना को लेकर बुधवार को दिन काफी राहत भरा रहा। इस दिन संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रही। कोरोना के 124 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 75 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11817 हो गई है। इसमें 9890 मरीजों की सेहत में सुधार हो चुका है। जबकि अब तक 112 की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1815 हो गई है। कुल 109 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखरेख निगरानी समिति और चिकित्सकों की टीम कर रही है।

chat bot
आपका साथी