511 वरिष्ठ नागरिकों सहित 2636 लोगों को लगा टीका

2636 हेल्थवर्कर सफाई कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:50 AM (IST)
511 वरिष्ठ नागरिकों सहित 2636 लोगों को लगा टीका
511 वरिष्ठ नागरिकों सहित 2636 लोगों को लगा टीका

महराजगंज: जिले के 13 अस्पतालों पर कोरोना से बचाव का टीका लगाया। इस दौरान देर शाम तक कुल 511 वरिष्ठ नागरिकों, एसएसबी जवानों सहित 2636 हेल्थवर्कर, सफाई कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया। टीकाकरण सत्र का नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने निरीक्षण किया।

गुरुवार को जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, घुघली, सिसवा, निचलौल, मिठौरा, पनियरा, धानी, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, नौतनवा व रतनपुर पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर कोरोना टीकाकरण से वंचित स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय, पुलिस, एसएसबी के अलावा होमगार्डों ने कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद सभी को आधा घंटे तक आब्जर्वेशन में रख गया। इसके बाद सभी को घर भेजा गया। टीका लगवाने के बाद सभी स्वस्थ रहे और फिर अपने कार्यालयों में पहुंचकर कार्य भी निपटाएं। टीकाकरण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्था देखी और टीका लगे व्यक्तियों का हाल जाना। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने कहा कि गुरुवार लक्ष्य 5600 के सापेक्ष 511 वरिष्ठ नागरिकों सहित 2636 लोगों को टीका लगाया गया है। सभी लोग स्वस्थ हैं। टीकाकरण का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं वरिष्ठ नागरिक

महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक व 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्ति जो विशेष रोगयुक्त हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर करा लें। कोविड टीकाकरण सरकारी हास्पिटल में मुफ्त तथा चिन्हित प्राईवेट हास्पिटलों में शुल्क के आधार पर करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक व 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति टीकाकरण के लिए अस्पतालों पर पहुंच कर आफलाइन व आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर कोविड टीका लगवा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी हास्पिटल में जिला मुख्यालय, ब्लाकों में स्थापित सीएचसी में मुफ्त सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक टीकाकरण होगा। चिह्नित हास्पिटल केएमसी डिजिटल हास्पिटल महुअवा, कैशवी, महराजगंज फैक्जर, दयागीत हास्पिटल महराजगंज तथा सीटी व एमएम हास्पिटल रमपुरवा में रुपये 250.00 का शुल्क देकर टीकाकरण कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर,पैन कार्ड, आधार कार्ड या रजिस्ट्रेशन का ओटीपी नंबर बताना होगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक श्रीवास्तव, अपर सीएमओ डा. आइए अन्सारी, सीएमएस डा. एके राय प्रभारी सीएमओ डा. राकेश, डा.विकास यादव, नीरज सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी