राज्य स्तरीय कुश्ती में हाथरस जाएंगे जिले के 25 जूनियर पहलवान

25 जूनियर बालक बालिका पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:47 PM (IST)
राज्य स्तरीय कुश्ती में हाथरस जाएंगे जिले के 25 जूनियर पहलवान
राज्य स्तरीय कुश्ती में हाथरस जाएंगे जिले के 25 जूनियर पहलवान

महराजगंज: जिला कुश्ती संघ ने 12 मार्च से हाथरस में होने वाले सब जूनियर बालक व बालिका पहलवानों का फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार में ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित किया। रोमांचक मुकाबला में 25 जूनियर बालक बालिका पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए। दस मार्च को यह बालक सब जूनियर पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बालक व बालिका पहलवानों का चयन के लिए जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी व पंचायत इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने जूनियर बालिका पहलवान पनियरा की अन्नू गुप्ता व निचलौल की रोमा पाल का हाथ मिलाकर ट्रायल प्रतियोगिता शुरू कराया। इसमें अन्नू पाल का चयन हुआ। फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन कुश्ती के लिए कुल 25 बालक बालिका पहलवानों का चयन किया गया। जिला कुश्ती कोच रेनू पाल, शैलेश यादव, रेफरी सत्येन्द्र कुमार के अलावा धर्मेन्द्र सिंह अजय सैनी, सोनू उपाध्याय, महेन्द्र यादव, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया लाल यादव, रवि धर दूबे, देवेन्द्र पांडेय, दिग्विजय यादव, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इन पहलानों का चयन

सबजूनियर फ्री स्टाइल बालक वर्ग में श्याम सुंदर, सत्येन्द्र राय, प्रिस यादव, राकेश यादव, नीरज पासवान, नितेश यादव, रवि कुमार यादव, राकेश पाल, श्यामकरन यादव, बृजेश यादव ग्रीको रोमन सत्येन्द्र कुमार, प्रद्युम्न, रंगराज नारायण पांडेय, विशाल वर्मा, अरूण यादव, अभिषेक यादव, यशपाल यादव, जूनियर बालिका में अमिता, रोमा गुप्ता सब जूनियर बालिका में गूंजा यादव, अंन्नू पाल धनगर, अंजू पाल धनगर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि बालक सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 12 मार्च से 14 मार्च तक हाथरस में होगी। बालक जूनियर कुश्ती 19 से 21 मार्च तक नोएडा में व बालिका सब जूनियर व जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता छह व सात मार्च को नोएडा में होगी।

chat bot
आपका साथी