22199 लोगों को लगा टीका, 1639 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 22199 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 842 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 797 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:54 AM (IST)
22199 लोगों को लगा टीका, 1639 की हुई कोरोना जांच
22199 लोगों को लगा टीका, 1639 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: जिले में शुक्रवार को 22199 लोगों को टीका लगाया गया और 1639 की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 300 स्थानों पर टीका लगाने और 13 स्थानों पर कोरोना की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 22199 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 842 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 797 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज भेजा गया। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12441 है, इसमें 12300 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब तक 141 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है।

खून की कमी को पूरा करने के लिए बांटी जाएगी आयरन की गोली

महराजगंज: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को एनीमिया से बचाने के लिए आयरन की गोली बांटी जाएगी। यह गोली खून की कमी को पूरा करने में सहायक होगा। जिले में कुल 333937 लोगों में आयरन की गोली का वितरण किया जाना है। इसमें 138505 बच्चों में पिक तथा 195432 विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मियों में ब्लू आयरन की गोली बांटी जाएगी।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रतनपुर सीएचसी के अंतर्गत के 15611 विद्यार्थियों को पिक तथा 14566 को ब्लू गोली दी जाएगी। इसी प्रकार लक्ष्मीपुर के 13970 विद्यार्थियों को पिक तथा 14117 को ब्लू, बृजमनगंज के 12055 विद्यार्थियों को पिक तथा 11912 विद्यार्थियों को ब्लू, धानी के 7033 विद्यार्थियों को पिक तथा 11490 को ब्लू, सदर के 9718 विद्यार्थियों को पिक तथा 12659 को ब्लू, मिठौरा के 10399 विद्यार्थियों को पिक तथा 18675 को ब्लू, निचलौल के 11751 विद्यार्थियों को पिक तथा 15023 को ब्लू, सिसवा के 11762 विद्यार्थियों को पिक तथा 16366 को ब्लू, घुघली के 10291 विद्यार्थियों को पिक तथा 14517 को ब्लू, परतावल के 11479 विद्यार्थियों को पिक तथा 14049 को ब्लू, पनियरा के 11515 विद्यार्थियों को पिक तथा 18465 को ब्लू आयरन की गोली दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी