22 महिला शिक्षकों की संविदा समाप्त

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि हर साल कस्तूरबा के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के संविदा का नवीनीकरण होता है। इस बार भी जिले के 84 शिक्षकों का नवीनीकरण होना था लेकिन नवीनीकरण के दौरान विसंगतियां पाए जाने पर 22 महिला शिक्षकों की संविदा समाप्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
22 महिला शिक्षकों की संविदा समाप्त
22 महिला शिक्षकों की संविदा समाप्त

महराजगंज: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा पर तैनात 22 महिला शिक्षकों का इस वर्ष नवीनीकरण न होने से उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि हर साल कस्तूरबा के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के संविदा का नवीनीकरण होता है। इस बार भी जिले के 84 शिक्षकों का नवीनीकरण होना था, लेकिन नवीनीकरण के दौरान विसंगतियां पाए जाने पर 22 महिला शिक्षकों की संविदा समाप्त हो गई है। जिले के कुल 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कुल 84 शिक्षकों तैनात थी, जिसमें से 22 को नवीनीकरण का मापदंड पूरा नहीं कर पाने के कारण सेवामुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी