निचलौल सर्किल के 21 मतदान केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा

पुलिस रिपोर्ट में संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित हुए हैं बूथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:54 PM (IST)
निचलौल सर्किल के 21 मतदान केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा
निचलौल सर्किल के 21 मतदान केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा

महराजगंज : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सारी तैयारियां पूरी करने में जुटा है। जहां उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराना। निचलौल सर्किल के तीन थानाक्षेत्रों के 21 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील/संवेदनशील की सूची में रखा गया है। जहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती होगी। निचलौल सर्किल के तीन थानाक्षेत्रों निचलौल, कोठीभार व ठूठीबारी के गांवों में हुए बीते चुनावों के आधार पर पुलिस व अन्य गोपनीय विभागों ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसके आधार पर क्षेत्र के 21 गांवों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। जहां पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए अलग रणनीति तैयार कर रही है। इन सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती के साथ जिले के अधिकारियों की निगरानी रहेगी। इन मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

शासन द्वारा घोषित संवेदनशील मतदान केंद्रों में शामिल निचलौल थाना क्षेत्र में कुल 76 मतदान केंद्र व 199 मतदेय स्थल बनाएं गए हैं। जिसमे 10 मतदान केंद्रों बढ़या, खोंहौली, खमहौरा, बहुआर कला, हरगांवा, कोहड़वाल, जमुई पंडित, मिश्रौलिया, सिंहपुर व बूढ़ाडीह संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। कोठीभार थानाक्षेत्र में कुल 66 मतदान केंद्र व 102 मतदेय स्थल बनाया गया है। जिसमें सात मतदान केंद्र कुइया, खुदुरी, चैनपुर, सुगौली, बलहिखोर, बिसोखोर व पकड़ी भारत खंड शामिल हैं। वहीं ठूठीबारी थाना क्षेत्र में कुल 26 मतदान केंद्र व 86 स्थल बनाए गए हैं। जिसमें चार केंद्र बोदना, तुरकहिया, लक्ष्मीपुर खुर्द व चटिया शामिल हैं। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ा सुरक्षा व्यवस्था रहेगा। मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

डी.के. उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक

chat bot
आपका साथी