छापेमारी में 180 बोतल नेपाली शराब बरामद

नौतनवा अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ गुरुवार को एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अगुवाई में छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:14 PM (IST)
छापेमारी में 180 बोतल नेपाली शराब बरामद
छापेमारी में 180 बोतल नेपाली शराब बरामद

नौतनवा: अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ गुरुवार को एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कई गांवों से नेपाली शराब बरामद हुई और आरोपित पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान नौतनवा के देसी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर जांच पड़ताल कर अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव आदेशानुसार 72 घंटे का अवैध शराब

के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी इंस्पेक्टर संदीप नाथ त्रिपाठी ने बताया कि परसामलिक थाना क्षेत्र के कई गांवों में दबिश डाली गई, जिसमें सगरहवा गांव से एक व्यक्ति के पास से 70 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नौतनवा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों से छापेमारी में 110 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। जबकि मौका देख धंधेबाज भागने में सफल रहे। वहीं नौतनवा नगर के देसी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर छापा मारा गया, जहां स्टाक रजिस्टर, स्पायर डेट, साफ-सफाई की जांच पड़ताल करते हुए विक्रेताओं को शख्स दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री संभव न हो, हालांकि दुकानें नियमानुसार संचालित पाई गई, कहीं पर भी गंभीर प्रकार की अनियमितता नहीं दिखी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे। दस क्विटल लहन नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद

कोठीभार : उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को आबकारी विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी में स्थानीय थाना क्षेत्र के खेसरारी के मुसहरी टोला में दस क्विटल लहन नष्ट किया गया। साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। इसके अलावा टीम ने सिसवा कस्बा व देहात क्षेत्र के देसी, अंग्रेजी

शराब की दुकानों की जांच किया। इस दौरान दुकानों पर रेट लिस्ट, क्यूआर कोड, बार कोड का मिलान किया गया।

साफ सफाई रखने सहित अन्य निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार, धनवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी