छापेमारी में 170 बोरी कनाडियन मटर बरामद

परतावल ब्लाक सभागार में शनिवार को पोषण अभियान के तहत 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किया। विधायक ने कहा कि स्मार्ट फोन में पोषण ट्रैकर एप से फीडिग कार्य में आसानी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:14 PM (IST)
छापेमारी में 170 बोरी कनाडियन मटर बरामद
छापेमारी में 170 बोरी कनाडियन मटर बरामद

महराजगंज: एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने शनिवार की सुबह एसएसबी जवानों के साथ राजाबारी गांव में छापेमारी कर 170 बोरी मटर बरामद किया। बरामद मटर को अग्रिम कार्रवाई के लिए ठूठीबारी कस्टम को सिपुर्द कर दिया गया है। ठूठीबारी कोतवाली के राजाबारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, एसडीएम नौतनवा व एसएसबी के जवानों ने दबिश दी। कुछ लोग अपना घर छोड़ भागने लगे, घरों में तलाशी लेने पर 170 बोरी कनाडियन मटर बरामद की गई।

एसडीएम ने बताया कि नेपाल के सरहदी गांव राजाबारी में मटर तस्करी की सूचना मिली थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की गई। छह घरों में छिपाकर रखे गए 170 बोरी मटर के बरामद हुए हैं, जिसमें एक बोरी का वजन 25 किग्रा है। इस दौरान एसएसबी 22 वीं के एएसआइ इंदूभूषण, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, विजय कुमार यादव कांस्टेबल आंबेडकर कुमार, महिला कांस्टेबल धनलक्ष्मी, ममता यादव उपस्थित रहे।

स्मार्ट फोन से बेहतर ढंग से हो सकेगा कार्य

परतावल ब्लाक सभागार में शनिवार को पोषण अभियान के तहत 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किया। विधायक ने कहा कि स्मार्ट फोन में पोषण ट्रैकर एप से फीडिग कार्य में आसानी होगी। इसके साथ ही सभी को तकनीकी व डिजिटल जानकारी भी उपलब्ध होगी। ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि स्मार्ट फोन के प्रयोग से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पारदर्शिता आएगी। सीडीपीओ नीरजा गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट फोन से विभागीय कार्यों को ही संपादित करें। एडीओ समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी, मुख्य सेविका सीमा दुबे, सुधा पांडेय, मिथिलेश, धर्मावती, लीलावती, राधेश्याम सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी