सिपाही, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 16 कोरोना पॉजिटिव

पॉजिटिव शिक्षक की माता पत्नी भाई और दोनों भाभी भी कोरोना से संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:02 PM (IST)
सिपाही, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 16 कोरोना पॉजिटिव
सिपाही, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 16 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के सौरहा प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक के कोरोना होने के बाद उसके परिवार के पांच सदस्य और दो स्वास्थ्य कर्मचारी, एक पुलिस कर्मी समेत जिले में 16 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें बृजमनगंज के पांच, फरेंदा के तीन, घुघली व लक्ष्मीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या 270 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 160 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 107 हो गई है।

बृजमनगंज संवाददाता के अनुसार शिक्षक की ड्यूटी कोरोना को लेकर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर लगाई गई थी। शिक्षक 20 जून को अपनी ड्यूटी अवधि समाप्त करने के बाद होम क्वारंटाइन था। तीन जुलाई को जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट छह जुलाई को पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। शिक्षक को पुरैना कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उधर शाहाबाद में रहने वाले उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई, तो माता, पत्नी भाई और दोनों भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि एक मरीज भगवतनगर उदितपुर फरेंदा, एक घुघुली, एक लक्ष्मीपुर, दो गुरछिया फरेंदा, एक फरेंदा, एक सदर, दो सीएचसी रतनपुर, एक बरिया परतावल तथा एक पुलिस लाइन के निवासी हैं। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पुरैना हास्पिटल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 366 नमूने भेजे गए है। आशा के परिवार के सदस्यों की भी होगी जांच

गड़ौरा बाजार, महराजगंज: निचलौल ब्लाक क्षेत्र के बूढ़ाडीह कलां निवासी आशा की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को गांव पहुंची और उसे कोविड अस्पताल पुरैना में भर्ती करा दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक आशा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जाएगी। 91 लोगों की हुई स्क्रीनिग, 60 का लिया गया नमूना

आनंदनगर, महराजगंज: शनिवार को हैदराबाद-मुंबई, हरियाणा, गुजरात आदि स्थानों से सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज पहुंचे 91 प्रवासियों का चिकित्सकों ने थर्मल स्क्रीनिग किया। जांच के दौरान संदिग्ध मिलने पर 60 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया। फरेंदा राजेश जायसवाल के नेतृत्व में डा. हीरालाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिग किया।

chat bot
आपका साथी