15 ने जीती कोरोना से जंग, छह मिले संक्रमित

महराजगंज कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। सोमवार को जहां छह और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:32 PM (IST)
15 ने जीती कोरोना से जंग, छह मिले संक्रमित
15 ने जीती कोरोना से जंग, छह मिले संक्रमित

महराजगंज: कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। सोमवार को जहां छह और संक्रमित मिले हैं, वहीं 15 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 12320 हो गई है।

सोमवार को 15 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 12106 हो गई है। वहीं अब तक 129 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 84 हो गई है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कोविड हास्पिटल में भर्ती सात मरीजों का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में 60 मरीज हैं।

---

3082 लोगों की हुई जांच, 3603 को टीकाकरण

महराजगंज: सोमवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और जांच के लिए केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक जिले के 35 केंद्रों पर कुल 3603 लोगों को कोरोना से बचाव का टीक लगाया गया। वहीं जिले के 13 केंद्रों पर देर शाम तक कुल 3082 लोगों की कोरोना जांच हुई।

नोडल अधिकारी डा. आइ.ए अंसारी ने बताया कि कुल 3082 लोगों की जांच 1658 एंटीजन तो 1424 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। एंटीजन से हुई 1658 लोगों की जांच में किसी की भी रिपोर्ट संक्रमित नहीं पाई गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1424 लोगों का नमूना लेकर भेजा गया है। सोमवार को कुल 3603 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया ।

--

पूरी तरह बरतें सतर्कता, भारी पड़ सकती लापरवाही

महराजगंज: कोरोना संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं। ऐसे में अभी पूरी तरह सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। गाइड लाइन का पालन कर ही कोरोना का हराया जा सकता है। अभी पूरी तरह सतर्क रहें, थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी