13196 लोगों को लगा टीका, 2333 की हुई जांच

महराजगंज बारिश में भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने के लिए गुरुवार का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:19 AM (IST)
13196 लोगों को लगा टीका, 2333 की हुई जांच
13196 लोगों को लगा टीका, 2333 की हुई जांच

महराजगंज: बारिश में भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने के लिए गुरुवार को भी लोगों में उत्साह रहा। सुबह से देर शाम तक केंद्रों पर लोगों की कतार लगी रही। कुल 13196 लोगों को टीका लगाया गया और 2333 की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सहित 45 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए गुरुवार शिविर लगाया गया। जिला महिला अस्पताल में तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि नियंत्रण करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। निचलौल संवाददाता के अनुसार मनु ला कालेज में गुरुवार को कोविड टीकाकरण का शिविर लगाया गया। निदेशक डा. दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण का कार्य हुआ। इस दौरान एक हजार चौदह लोगों को टीका लगाया गया। शिविर में सीएचसी निचलौल के स्वास्थ्यकर्मी रिकी सिंह, शालिनी पटेल, शिवशांति कश्यप, सपना, रश्मि सिंह, संगीता देवी, संध्या सिंह, रंजना पटेल, इन्दू देवी, सीमा पटेल, ऊषा देवी, पुष्पांजलि, फातिमा, बिदा देवी, माला देवी व सरिता यादव द्वारा टीका लगाया गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में 13196 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1180 लोगों की कोरोना की जांच की गई है, जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 1153 लोगों का नमूना भेजा गया है।

--------------------------------------------------

मिठौरा में एक मिला कोरोना संक्रमित

जासं, महराजगंज: जिले के मिठौरा ब्लाक अंतर्गत रेहाव में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12433 हो गई है। इसमें 12288 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या चार है।

chat bot
आपका साथी