पिकअप पर लदी 130 बोरी विदेशी मटर बरामद, एक गिरफ्तार

असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर नेपाल से तस्करी कर लाई गई विदेशी मटर निकलने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:28 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:28 AM (IST)
पिकअप पर लदी 130 बोरी विदेशी मटर बरामद, एक गिरफ्तार
पिकअप पर लदी 130 बोरी विदेशी मटर बरामद, एक गिरफ्तार

महराजगंज: भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी टीम ने एक पिकअप पर लदी 130 बोरी विदेशी हरा मटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान राजू यादव निवासी बरगदवा के टोला बरैठवा के रूप में हुई। बरामद सामान को अग्रिम कार्रवाई के लिए ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर नेपाल से तस्करी कर लाई गई विदेशी मटर निकलने वाली है। सूचना पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्पेशल नाका पार्टी के एसआइ जवाहर लाल राय, हेड कांस्टेबल विजय कुमार यादव, कांस्टेबिल एल आनंद मितेई, कांस्टेबिल रामानुज कुमार, कांस्टेबल अशोक आत्मा कुमार यादव को तत्काल मौके पर भेजा। विद्यालय की दीवार पर लिखा आपत्तिजनक शब्द

महराजगंज: नौतनवा विकास खंड के हरदीडाली गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवारों पर सोमवार की सुबह जाति सूचक आपत्तिजनक शब्द लिखे मिले। सुबह पहुंचे अध्यापकों ने लिखे शब्दों को मिटाया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विनोद गौतम ने मामले में पुलिस को में एक लिखित शिकायत देकर अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इसके पूर्व भी विद्यालय में आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं। सोनौली इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय का कहना है कि मामले में जांच उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव को सौंपी गई है। प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना गेट पर स्थित मंदिर में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने स्वजन की उपस्थिति में शादी रचाई। दोनों के स्वजन ने बताया कि युवक एवं युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर दोनों के स्वजन में विवाद बढ़ गया था। सोमवार को प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी में दोनों के स्वजन सुलह समझौते को राजी हुए। सर्प दंश से बालिका की मौत

महराजगंज: परसामलिक थानाक्षेत्र के विषखोप गांव निवासी बालिका संजना की रविवार की शाम सर्प दंश से मौत हो गई है। बालिका घर के समीप स्थित पुराने मकान के पास खेल रही थी। तभी किसी जहरीले सांप ने उसकी हाथ की अंगुली में डंस लिया। आनन-फानन में स्वजन इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साखू की लकड़ी बरामद

महराजगंज: बांकी रेंज क्षेत्र गोनहा में बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टवेरा गाड़ी में पांच बोटा लकड़ी लेकर चोर भाग रहे थे। वन विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पीछा करने लगे। अकटहवा में लकड़ी चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गायब किशोरी को लेकर स्वजन परेशान

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत करुआवल में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री लापता हो गई है। पीड़ित ने कोल्हुई थाने पर गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने लड़की को खोजने की बजाए उसकी बातों को अनसुना कर दिया। थानाध्यक्ष कोल्हुई देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। मुकदमा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी