123 लोगों को लगा टीका, 658 की हुई जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 123 लोगों टीका लगाया गया है। एंटीजन से 340 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 318 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:11 AM (IST)
123 लोगों को लगा टीका, 658 की हुई जांच
123 लोगों को लगा टीका, 658 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए रविवार को जहां 123 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं 658 लोगों ने जांच कराई। रविवार को जिला महिला अस्पताल टीकाकरण का कार्य किया, जबकि जांच के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन इस दिन लोगों में कम रूचि दिखी। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 123 लोगों टीका लगाया गया है। एंटीजन से 340 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 318 लोगों का नमूना भेजा गया है। आज 120 गांवों में लगेगा टीका

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए महा अभियान के तहत जिले के बारह विकास खंडों के 120 गांवों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 72,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीकरण हो जाएगा। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। मेले में 1851 मरीजों हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

महराजगंज: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस दौरान मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में कुल 1851 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 145 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि 750 पुरुष, 766 महिला व 355 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। इसलिए गांव-गांव में शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण करा उन्हें उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

chat bot
आपका साथी