महराजगंज में 11376 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 11376 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1239 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1339 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 01:39 AM (IST)
महराजगंज में 11376 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
महराजगंज में 11376 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने के लिए शनिवार को अस्पतालों और निर्धारित केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दिन देर शाम तक कुल 11376 युवक, पुरुष और महिलाओं को टीका लगाया गया, जबकि 2478 लोगों की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर सहित सभी सीएचसी पर टीकाकरण और जांच के लिए शिविर लगाई गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने उत्साह के साथ टीके लगवाए और जांच कराई।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 11376 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1239 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1339 लोगों का नमूना भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बृजमनगंज में 171, घुघली 233, लक्ष्मीपुर 162, महराजगंज सदर 365, मिठौरा 254, नौतनवा 227, निचलौल 220, परतावल 141, फरेंदा 190 तथा सिसवा में 100 लोगों की जांच की गई है। जबकि धानी और पनियरा में जांच की रिपोर्ट शून्य है। कोरोना से एक मरीज ने जीती जंग

जिले के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार को एक और मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की 12430 है। इसमें 12281 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या नौ है। नेपाल जाने वाले भारतीयों पर बढ़ी सख्ती

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। पशुपतिनाथ व मनोकामना मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष जांच-पड़ताल के बाद ही नेपाल में प्रवेश दिया जा रहा है। शनिवार को सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को पूछताछ के बाद ही भेजा गया। कोविड की दूसरी लहर के बाद भारत के केरल व महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के बढ़े मामलों को लेकर नेपाल प्रशासन चौकसी बरत रहा है। व्यापारिक कार्य से जाने वाले लोगों को लेकर भी नियम कड़े कर दिए गए हैं। बेलहिया के सशस्त्र बल के निरीक्षक कृष्ण आर्याल का कहना है कि नेपाल में भारत से आने वाले नागरिकों के प्रति सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी