महराजगंज में 10969 लोगों को लगा टीका, 1769 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 10969 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 883 लोगों की जांच की गई है। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 886 लोगों का नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 02:02 AM (IST)
महराजगंज में 10969 लोगों को लगा टीका, 1769 की हुई कोरोना जांच
महराजगंज में 10969 लोगों को लगा टीका, 1769 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव का टीका और जांच कराने के लिए बुधवार को भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कुल 10969 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका और 1769 लोगों की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य सदर सहित कुल 64 स्थलों पर टीकाकरण और जांच के लिए शिविर लगाई गई। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में टीका लगवाने और जांच को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। युवक, महिलाएं और पुरुष सभी टोली बनाकर अपने-अपने शिविर में पहुंचे और टीका व जांच कराकर खुशी के साथ घर वापस लौटे। इस दरम्यान जिला महिला अस्पताल में भीड़ होने के कारण युवकों और स्वास्थ्य कर्मियों में कहासुनी भी हुई। लेकिन पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 10969 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 883 लोगों की जांच की गई है। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 886 लोगों का नमूना भेजा गया है। तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले के लिए राहत भरी खबर है। तीसरे दिन भी कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12429 है। इसमें 12281 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि 139 की अब तक मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ पर ही स्थिर है। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 11 को

महराजगंज: युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से नगर के एक मैरज हाल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में लोकगीत, लोक नृत्य, एकांकी, क्लासिकल वोकल, सितार वादन बांसुरी वादन, भरत नाट्यम, नृत्य कथक, नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, हारमोनियम, गिटार आदि विधाओं में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष हो, वह इस संगीत प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इच्छुक कलाकार जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन से संपर्क अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी मंडल स्तर तक व मंडल स्तर में विजयी प्रतिभागी प्रदेश स्तर तक जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया करेंगे।

chat bot
आपका साथी