10 हॉटस्पॉट गांवों में बढ़ी चौकसी

अन्य गांव से टूटा संपर्क आवाजाही पर प्रतिबंध -सामान की सप्लाई करने में छूट रहे पसीने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:33 PM (IST)
10 हॉटस्पॉट गांवों में बढ़ी चौकसी
10 हॉटस्पॉट गांवों में बढ़ी चौकसी

जागरण संवाददाता, महराजगंज :

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले के 10 गांवों को शासन की ओर से हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अधिकारी गांव में गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। ताकि कोई व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकल पाए। आवाजाही पर रोक लगाने की वजह से लोग घरों में हैं। मरीज मिलने के तीन सप्ताह तक सुरक्षा व्यवस्था गांव में रहेगी। प्रशासन के तीन-तीन अधिकारी गांव में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए लगाया गया है। लेकिन गांव में जरूरत का सामान नहीं पहुंचने लोग परेशान हैं।

------

हॉटस्पॉट गांव

-रतनपुरवा

-मोहनापुर

-महुअवा-महुई

-चेहरी

-कांध

-सरोजनी नगर, नौतनवा

-महुआ-महुई उर्फ सपाही टोला

-सोनचिरैया, कोल्हुई

-खेसरारी भटपरिया, निचलौल

-बभनी बुजुर्ग-कोल्हुई

जिला प्रशासन ने इन गांव को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। अब विशेष निगरानी में इन गांवों को रखा गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका के लिए अधिकारियों की ओर से कदम उठाया जा रहा है।

-----

गर्मी से ग्रामीण परेशान

10 हॉटस्पॉट गांव में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगे हैं। इसके बाद भी कुछ गांव में दिक्कतें सामने आ रही है। गैस सिलिडर सप्लाई, दवा, दूध की शिकायत सबसे अधिक है। गर्मी बढ़ने से गांव के लोग परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी