लखनऊ में बालागंज पुलिस चौकी के सामने युवक को बांधकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

बालागंज पुलिस चौकी के पास फूल का गट्ठर चोरी करने का आरोप लगाकर दुकानदार और उसके परिचितों ने एक युवक को हैंड पंप से बांधकर पीटा। दोपहर नल से बंधे हुए युवक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST)
लखनऊ में बालागंज पुलिस चौकी के सामने युवक को बांधकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की तहरीर पर उसे पीटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। बालागंज पुलिस चौकी के पास फूल का गट्ठर चोरी करने का आरोप लगाकर दुकानदार और उसके परिचितों ने एक युवक को हैंड पंप से बांधकर पीटा। दोपहर नल से बंधे हुए युवक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले को लेकर एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की तहरीर पर उसे पीटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नगरिया निवासी राजा की बालागंज में फूल की दुकान है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह वह मंडी से फूल लेकर आया था। उसने गट्ठर उठा लिया। लोगों का आरोप है कि सर्वेश गट्ठर उठाकर जा रहा था। इस बीच राजा आ गया। उसने फूल चोरी का आरोप लगाकर सर्वेश को पकड़ लिया। शोर सुनकर राजा के परिचित भी आ गए। उन्होंने सर्वेश को पकड़ा और रस्सी से हैंड पंप में बांध दिया। लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा। इस दौरान किसी ने हैंड पंप से बंधे हुए फोटो खींची और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फूल चोरी के आरोप में युवक को बंधक बनाना गलत है। अगर चोरी का मामला था तो दुकानदार को थाने में शिकायत करनी चाहिए। कोई व्यक्ति अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता है। सर्वेश की तहरीर पर बंधक बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी