Women world t20: तूफानी बल्लेबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में

रन बनाए 55 गेंदों पर स्मृति मंधाना ने। विकेट लिए स्पिन गेंदबाज अनुजा पाटिल ने।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:07 AM (IST)
Women world t20: तूफानी बल्लेबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में
Women world t20: तूफानी बल्लेबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में
लखनऊ, जेएनएन। स्मृति मंधाना (83 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने गयाना में खेले गए टी-20 महिला विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर लगातार चौथा मुकाबला जीता। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना के 83 और हरमनप्रीत के 43 रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसे पैरी 39 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मेग लेनिंग महज दस रन बनाकर आउट हो गईं। लेनिंग के अलावा एक भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन, दीप्ति शर्मा, राधा व पूनम यादव ने दो-दो विकेट झटके। 

chat bot
आपका साथी