Wildlife week 2020: चिड़ियाघर में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं एक से, जानिए क्या है शेड्यूल

Wildlife week 2020 वन्यजीव सप्ताह के तहत सात अक्टूबर तक होगा आयोजन। कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा। सप्ताह के समापन अवसर पर पहले स्थान वाले को पांच हजार दूसरे को चार हजार और तीसरे को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:06 AM (IST)
Wildlife week 2020: चिड़ियाघर में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं एक से, जानिए क्या है शेड्यूल
Wildlife week 2020: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं सात अक्टूबर तक चलेंगी।

लखनऊ, जेएनएन। Wildlife week 2020: वन्यजीव सप्ताह के तहत नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी। प्राणि उद्यान निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं एक से सात अक्टूबर तक चलेगी। चिड़ियाघर की वेबसाइट lucknowzoo.com पर पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है।

कब क्या होगा

एक अक्टूबर- वन्य जीव सप्ताह की शुरुआत और पर्यावरण पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, वन्यजीवों के गोद लेने पर जस्ट मिनट वीडियो प्रतियोगिता। दो अक्टूबर- वन्य जीवों पर आधारित प्रतियोगिताएं और लखनऊ चिड़ियाघर पर आधारित जस्ट मिनट वीडियो प्रतियोगिता। तीन अक्टूबर- तितलियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता व बर्ड्स ऑफ यूपी एंड चिड़ियाघर जस्ट मिनट वीडियो प्रतियोगिता। चार अक्टूबर- सरीसृपों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और स्टार एनिमल्स ऑफ लखनऊ जू जस्ट मिनट वीडियो व पक्षियों पर प्रतियोगिता। पांच-अक्टूबर- स्टोरी ऑफ लखनऊ जू पर आधारित जस्ट मिनट वीडियो व वन्यजीवों पर ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता । छह अक्टूबर- लखनऊ जू की वनस्पतियों पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता और तितली पार्क खनऊ जू पर आधारित वीडियो प्रतियोगिता। सात अक्टूबर- वन्यजीव सप्ताह का समापन

मोबी वॉक व फोटो वॉक प्रतियोगिता

वन्य जीव सप्ताह के तहत दो अक्टूबर को मोबी वॉक और चार अक्टूबर को फोटो वॉक प्रतियोगिता होगी। निदेशक आरके सिंह ने बताया कि मोबो वॉक में मोबाइल से खींची गई फोटो तीन अक्टूबर तक और कैमरे से खींची गई फोटोवॉक प्रतियोगिता के लिए पांच अकटूबर तक ई-मेल mobiwalkzoo@gmail.com पर फोटो भेजनी है। सात अक्टूबर को सप्ताह के समापन अवसर पर पहले स्थान वाले को पांच हजार, दूसरे को चार हजार और तीसरे को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी