COVID-19 Effect in Lucknow: काेराेना में Vitamin-C के फलों की कीमतों में बड़ा उछाल, आवक घटी

कोरोना काल में विटामिन सी की प्रचुरता वाले फलों की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। हाल यह है कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। संतरा नींबू मौसमी आंवला आदि फलों की बिक्री आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ गई है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:48 AM (IST)
COVID-19 Effect in Lucknow: काेराेना में Vitamin-C के फलों की कीमतों में बड़ा उछाल, आवक घटी
लखनऊ में विटामिन सी प्रचुरता वाले फलों की खपत तेज, आवक घटी, कीमतों में बड़ा उछाल।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना काल में विटामिन सी की प्रचुरता वाले फलों की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। हाल यह है कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। संतरा, नींबू, मौसमी, आंवला आदि फलों की बिक्री आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ गई है। इनमें से कई फलों की बिक्री तो करीब दोगुनी हो गई है। खपत के साथ-साथ फसल कम होने का बड़ा अंतर फल बाजार पर साफ दिख रहा है। पेश है नीरज मिश्र की रिपोर्ट...।

थोक मंडी

फल- वर्ष 2020 

अप्रैल माह - 

वर्ष 2021 अप्रैल माह कीमत प्रति क्विंटल रुपये में

संतरा -2000 से 2200 -3500 से 4000

किन्नू-1800 से 2000 -2800 से 3000

मौसमी -1800 से 2000 - 2500 से 3000

नींबू - 3200 से 3500 -9000 से लेकर 10500

आंवला-6000 -9000 मार्च माह में फसल खत्म

फुटकर मंडी में फलों के भाव

फल-वर्ष 2021 

अप्रैल माह - 

वर्ष 2021 अप्रैल माह कीमत प्रति किलो रुपये में

संतरा -50 से 60 -140 से 160

किन्नू -40 से 50 - 50 से 60 फसल खत्म

मौसमी-50 से 60 -70-80

नींबू- 40 से 50 -160 से 180

संतरा और मौसमी की फसल और आवक है इस बार कम: मंडी निरीक्षक अमित यादव बताते हैं कि महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर, पंजाब आदि शहरों से संतरा, मौसमी आदि फलों की आपूर्ति होती है। लेकिन इस बार संतरे की फसल काफी कम रही। पिछली बार करीब 13,233 क्चिंटल की आपूर्ति लखनऊ की सभी मंडियों में हुई थी। लेकिन अभी तक महज 1180 क्विंटल ही संतरा आ पाया है। वहीं मौसमी की आवक जहां पिछले साल अप्रैल माह में 3052 क्विंटल थी वह इस साल अप्रैल माह में घटकर 1959 क्विंटल ही रह गई। संतरे और मौसमी की आवक में भारी अंतर देखने को मिला है। किन्नू और आंवला की फसल खत्म हो गई है।

chat bot
आपका साथी