Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

Vikas Dubey Encounter प्रयागराज में भी विकास दुबे के एनकाउंटर के तरीके को लेकर लोगों में रोष है। इस बाबत इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज एक जनहित याचिका दायर की गई है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:37 PM (IST)
Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

प्रयागराज, जेएनएन। कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के उज्जैन से कानपुर में लाते समय एनकांउटर के मामले में विपक्षी दलों के साथ अब लागे भी उंगली उठा रहे हैं। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसआइटी के साथ न्यायिक जांच की शुरू करा दी है, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है।

प्रयागराज में भी विकास दुबे के एनकाउंटर के तरीके को लेकर लोगों में रोष है। इस बाबत इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज एक जनहित याचिका दायर की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभा शंकर मिश्र की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने याचिका पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई का दिन तय किया है।

कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस जनहित याचिका में कोर्ट से कानपुर के प्रकरण की मॉनिटरिंग की भी मांग की गई है। इस याचिका को स्वीकार करने के बाद चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने सुनवाई की सहमति दी है।  

chat bot
आपका साथी