Accident in Sitapur: लखनऊ से शिक्षकों को लेकर आ रही वैन ट्रक से टकराई, सात घायल; दो गंभीर

लखनऊ से पहला क्षेत्र के जसमंडा और भगवंतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को ले जा रही वैन की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। हादसा महमूदाबाद बिसवां मार्ग स्थित पचदेवरा गांव के पास हुआ।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 12:03 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:25 PM (IST)
Accident in Sitapur: लखनऊ से शिक्षकों को लेकर आ रही वैन ट्रक से टकराई, सात घायल; दो गंभीर
लखनऊ से शिक्षकों को लेकर आ रही वैन दुर्घटनाग्रस्‍त।

सीतापुर, संवाद सूत्र। लखनऊ से पहला क्षेत्र के जसमंडा और भगवंतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को ले जा रही वैन की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। हादसे में वैन का अगला हिस्‍सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसा महमूदाबाद बिसवां मार्ग स्थित पचदेवरा गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में ड्राइवर और एक शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं वैन सवार पांच अन्य शिक्षिकाओं का प्राथमिक उपचार किया गया।

यह है घटना: शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय जसमंडा और भगवंतपुर में तैनात शिक्षिकाएं नीतू गुप्ता पत्नी शेखर गुप्ता निवासी जानकीपुरम लखनऊ, प्रीति यादव पुत्री रामविलास निवासी विकास नगर लखनऊ, निहारिका सोनकर पत्नी निमेष गुप्ता निवासी अलीगंज लखनऊ, एतिशा यादव पुत्री चन्द्र शेखर निवासी गुडंबा लखनऊ, रचना पत्नी अशोक कुमार निवासी इंदिरा नगर लखनऊ, शालू अग्रवाल पत्नी राहुल अग्रवाल निवासी तालकटोरा लखनऊ वैन से अपने तैनाती के विद्यालय जा रहीं थीं। महमूदाबाद बिसवां मार्ग पर पचदेवरा गांव के समीप एक ट्रक से वैन की आमने सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में इमरजेंसी सेवा 112 और 108 पर कॉल किया। करीब आधे घंटे बाद मौके पर 112 का वाहन पहुंचा और घायल शिक्षिकाओं को लेकर सीएचसी महमूदाबाद आया। वहीं वैन में ड्राइवर शिवकुमार पुत्र पूर्वीदीन निवासी निरालानगर करीब एक घण्टे तक घायल अवस्था मे अंदर फंसा रहा जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। काफी देर बाद पहुंची एंबुलेंस ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी के प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर शिवकुमार और शिक्षिका शालू अग्रवाल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर कोतवाल उमाकांत दीपक घटना स्थल पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी पहला अजय विक्रम ने भी अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना।

chat bot
आपका साथी