उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 74 सजायाफ्ता बंदियों को रिहा करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूबे की विभिन्न जेलों में 74 सजायाफ्ता बंदियों की रिहाई के आदेश दिए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:04 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 74 सजायाफ्ता बंदियों को रिहा करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 74 सजायाफ्ता बंदियों को रिहा करेगी योगी सरकार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूबे की विभिन्न जेलों में 74 सजायाफ्ता बंदियों की रिहाई के आदेश दिए हैं। इनमें 40 ऐसे सजायाफ्ता बंदी हैं, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है, लेकिन जुर्माने की राशि नहीं चुकाने के कारण वे प्रदेश की जेलों में बंद हैं। इनके साथ ही 34 ऐसे सजायाफ्ता बंदी हैं, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, लेकिन उनके आचरण के कारण समय से पहले रिहा करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार से 74 कैदियों को अब 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को सूबे के विभिन्न कारीगरों से 74 सिद्धदोष बंदियों को रिहा किए जाने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह व कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि रिहा किए जाने वाले बंदियों में 40 सिद्धदोष बंदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन अर्थदंड न जमा कर पाने की वजह से उनकी रिहाई नहींं हो पा रही थी। इसके अलावा आजीवन कारावास की सजा काट रहे 34 ऐसे सिद्धदोष बंदी हैं, जिनके संतोषजनक आचरण को देखते हुए उन्हें समयपूर्व रिहा करने का निर्णय किया गया है। 15 अगस्त को इन सभी सिद्धदोष बंदियों को रिहा किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी