सड़क सुरक्षा का 'लोगो' बनाएं...नाम के साथ इनाम भी पाएं, यूपी परिवहन व‍िभाग की ऑनलाइन प्रत‍ियोग‍िता 28 से

परिवहन विभाग आमजन की भागीदारी से तैयार करेगा लोगो। विजयी प्रतिभागी को दी जाएगी बीस हजार की धनराशि। उप परिवहन आयुक्त रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रतिभागियों को 12 फरवरी तक लोगो की डिजाइन बनाकर ऑनलाइन भेजना होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 01:49 PM (IST)
सड़क सुरक्षा का 'लोगो' बनाएं...नाम के साथ इनाम भी पाएं, यूपी परिवहन व‍िभाग की ऑनलाइन प्रत‍ियोग‍िता 28 से
इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

लखनऊ, [नीरज मिश्र]। विभिन्न महकमों की तरह ही जल्द सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) का भी अपना 'लोगो' होगा, जिससे प्रदेश स्तर पर इसकी अलग पहचान बनेगी। इस लोगो की डिजाइन आमजन की भागीदारी से बनेगी। इसके लिए परिवहन विभाग 28 जनवरी से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। 28 से परिवहन विभाग की साइट पर इसका लिंक दिखने लगेगा। सर्वश्रेष्ठ लोगो बनाने वाले को बीस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। हादसों में कमी लाने को वर्ष 2014 में रोड सेफ्टी विंग ने काम शुरू किया था। इसमें परिवहन विभाग, रोडवेज, यातायात पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न महकमों को जोड़ सभी के दायित्व निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब तक रोड सेफ्टी का कोई लोगो नहीं बना था।

प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे 25 साल तक की उम्र के लोग

उप परिवहन आयुक्त रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रतिभागियों को 12 फरवरी तक लोगो की डिजाइन बनाकर ऑनलाइन भेजना होगा। इसके बाद परिवहन विभाग के आइटी सेल के अधिकारी, उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के अधिकारियों समेत अन्य तय किए गए ज्यूरी के सदस्य इन सभी डिजाइनों का अवलोकन करेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहा कि सड़क सुरक्षा 'लोगो' की डिजाइन में आम लोगों की भागीदारी रहेगी। प्रयास है कि सड़क सुरक्षा माह के समापन तक लोगो तय कर दिया जाए।

विजेता का होगा सम्मान

20 फरवरी को रोड सेफ्टी माह के समापन दिवस पर चयनित लोगो के प्रतिभागी को नकद पुरस्कार देने के साथ ही सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी